नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-12 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अपनी हार का सिलसिला तोड़ने में सफल नहीं हो पा रही है। इस सीजन टीम को लगातार 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा विराट कोहली का बल्ला और कप्तानी दोनों ही रंग में नहीं दिखाई दी है। विराट और उनकी टीम का प्रदर्शन देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें विश्वकप से पहले आराम करने की नसीहत दी थी।
इसके अलावा कई लोगों ने विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए। इन सभी के बीच विराट कोहली को क्रिकेट के गुण सिखाने वाले कोच राजकुमार शर्मा ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आधार पर उस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर उंगली खड़ा करना सहीं नहीं है जिसने पूरी दुनिया में अपने बल्ले से कमाल किया है। इस स्टार बल्लेबाज को विश्व कप से पहले विश्राम की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम के लिए कप्तानी के मोर्चे पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 46 टेस्ट मैचों में से 26 में, 68 वनडे में से 49 में और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय में से 12 में जीत दर्ज की है।
कोच शर्मा ने कहा कि आईपीएल में कुछ मैच हार जाने से यह कहना कि वह एक अच्छे कप्तान नहीं है, गलत है। वह बेहतरीन कप्तान हैं जो हमेशा सकारात्मक कप्तानी करता है। दुर्भाग्य से उनकी टीम आरसीबी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है लेकिन उम्मीद है कि आगे वह अच्छा खेल दिखाएगी। ’ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुके हैं कि वह बेहद सफल कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारत टेस्ट में नंबर एक टीम बनी और वनडे में टीम नंबर दो पर है। हमने उनकी कप्तानी में लगातार 10-11 श्रृंखलाएं जीती है।’’
विराट को विश्राम की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो चुनौतियां स्वीकार करता है और अपने प्रदर्शन से जवाब देता है। ऐसा नहीं है कि उनका मनोबल गिरा है। ’’ शर्मा ने कहा कि कोहली का लक्ष्य भारत को खेल के हर प्रारूप में नंबर एक बनाना है। यह कहना सही नहीं है कि आईपीएल के कुछ मैच हार जाने से उनका मनोबल गिरा होगा। वह बेहद सकारात्मक खिलाड़ी है। उनका लक्ष्य भारत को हर प्रारूप में नंबर एक बनाना है। ’’