हल्द्वानी:स्वर्गीय जगदीश सिंह नेगी 2 मैमोरियल कप का आयोजन बरेली रोड स्थित हल्द्वानी क्रिकेटर्स एकेडमी में हो रहा है। टूर्नामेंट में शहर भर की टीमें भाग ले रही है। 12-12 ओवर के इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रविवार को दिन का पहला मैच विवेकानन्द हॉस्पिटल और कुमाऊं वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानन्द हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 88 रन बनाए। विवेकानन्द की टीम से सबसे ज्य़ादा दानिश ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा डॉक्टर महेश शर्मा 18, मनीष 15, राजू 12 और विनोद ने 11 रनों का योगदान दिया। कुमाऊं वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में रमेश ने 2, हैरी 1 और कमलेश को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमाऊं वॉरियर्स की टीम विवेकानन्द के गेंदबाजों के आगें दवाब में दिखी। विवेकानन्द के गेंदबाजों ने कुमाऊं के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया, नतीजा यह रहा कि मुकाबला 18 रनों से विवेकानन्द के पक्ष में रहा। विवेकानन्द की ओर से गेंदबाजी में दानिश ने 3 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। कुमाऊं वॉरियर्स की ओर ने नवीन ने सर्वाधिक 16 रनों की पारी खेली।
हल्द्वानी क्रिकेटर्स एकेडमी के प्रबंधक बंशी बिष्ट ने कहा कि यह दूसरा सीजन है। विजेता टीम को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता को 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे साल भर बच्चे खेलते है लेकिन खेल प्रेमी भी इस तरह के टूर्नामेंट का इंतजार करते हैं। इसी वजह से हम हर साल इस टूर्नामेंट के आयोजन की तरफ आगें बढ़ रहे हैं।