
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया ने टी-20 और वनडे सीरीज जीतकर टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। इस टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरूआत भी करेगी। टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू हो रही है। पहले टेस्ट मैच को लेकर कुछ बड़े अपडेट भी सामने आ रहे हैं। वनडे में खराब फॉर्म के चलते ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में पंत दो बार शून्य पर आउट हुए थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 और वनडे सीरीज के दौरान पंत को लगातार नंबर चार पर खेलने का मौका दिया। पंत इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे, ऐसे में टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

पंत को फैंस का लताड़ा
खराब फॉर्म से ज्यादा पंत का खराब शॉर्ट सलेक्शन फैंस के निशाने में हैं। पंत एक प्रभावी खिलाड़ी हैं लेकिन वो अधिकतर मौको पर अपना विकेट विरोधी को देते हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने टीम में जगह बनाई है लेकिन वो इस तरह से उसे खोते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर श्रेयष अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है और फैंस चाहते हैं कि उन्हें वनडे का चौथा नंबर दिया जाए नाकि पंत को….
विराट को मिल सकता है आराम
कप्तान विराट कोहली को तीसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी जिससे टीम प्रबंधन सतर्कता बरतना चाहेगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरुआती मैच से पहले टीम प्रबंधन अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने सीमित ओवर की सीरीज में टीम की बेहतरीन अगुआई की। तीनों टी20 में 106 रन जुटाने के बाद कोहली ने दो वनडे में दो शतक सहित 234 रन जुटाए थे और टीम की सीरीज़ जीत में अहम योगदान दिया था।
भारत ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीती। 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम जीत जाती है तो दूसरी बार होगा जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज में तीनों सीरीज़ पर कब्जा जाएगी। इससे पहले साल 2011 दौरे में टीम इंडिया ने ऐसा किया था।

