Heath Streak Has Passed Away Aged 49: घर आप 2000 के दशक में क्रिकेट देखते थे तो जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक के कारनामों के बारे में पता होगा। जिम्बाब्वे को अकेले दम पर मैच जीताने वाले ये खिलाड़ी अब इस दुनिया में नही रहा। हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कैंसर से जूझ रहे थे। हीथ का निधन 22 अगस्त मंगलवार को हुआ है। वह अपने समय के शानदार ऑलराउंडर्स में से एक थे। स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मुकाबले खेले।
उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 216 विकेट लिए, जिसमें 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट चटकाए, उनका औसत 28.14 का रहा। बुलावेयो में जन्मे इस खिलाड़ी ने वनडे प्रारूप में भी गेंद से बखूबी कमाल दिखाया और 29.82 के औसत से 239 विकेट चटकाए। उन्होंने वनडे करियर में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट (5/32) चटकाए।
हीथ स्ट्रीक बल्ले से भी काफी काबिल थे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1990 रन बनाए और 50 ओवर के प्रारूप में 2943 रन बनाए। टेस्ट करियर के दौरान, स्ट्रीक ने अपने देश के लिए एक शतक और 11 अर्धशतक बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 13 अर्धशतक बनाए। वह अभी भी जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट, और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल किया है।
पूर्व जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हेनरी ओलांगा ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया और स्ट्रीक को श्रद्धांजलि अर्पित की। हीथ स्ट्रीक सिर्फ जिम्बाब्वे के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक थे। उन्होंने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को लंबे समय तक कोचिंग दी