Sports News

पहले कैच छूटा लेकिन फिर पलट दिया मैच, विश्वकप में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास


Mohmmad Shami: 7 Wickets: Indian Cricket Team: World Cup: भारत ने वनडे विश्वकप में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। साल 2011 के बाद भारतीय टीम विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया था। सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 327 रन ही बना सकी। एक वक्त पर न्यूजीलैंड मैच में वापसी करती दिख रही थी लेकिन मोहम्मद शमी ने 33वें ओवर में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर भारत की वापसी करा दी। हालांकि कुछ ओवर पहले शमी से केन विलियमसन का कैच छूट गया था और ये वाक्ये ने फैंस को दवाब में डाल दिया था। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में किसी ने 7 विकेट नहीं लिए हैं। शमी ने विश्वकप में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

मोहम्मद शमी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी वनडे में भारत के लिए सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में स्टुअर्ट बिन्नी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बिन्नी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में चार रन देकर छह विकेट लिए थे। शमी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। उन्होंने आशीष नेहरा को पीछे छोड़ा। नेहरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 23 रन देकर छह विकेट झटके थे। इसके अलावा विश्व कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। वह टूर्नामेंट के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल किया है।

Join-WhatsApp-Group

मोहम्मद शमी के इस विश्व कप में 23 विकेट हो गए हैं। वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने से अब सिर्फ चार कदम दूर हैं। अगर फाइनल में शमी चार विकेट हासिलर कर लेते हैं तो मिचेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे और पांच विकेट लेते हैं तो उनसे आगे निकल जाएंगे। स्टार्क ने 2019 विश्व कप में 27 विकेट लिए थे। बता दें कि शमी के नाम विश्वकप हैट्रिक भी है। साल 2019 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ शमी ने हैट्रिक ली थी।

To Top