Cricket News: India vs South Africa: भारतीय पुरुष टीम टी-20 विश्व कप खेल रही है तो दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने इतिहास दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बना डालें। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 205 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 149, जेमिमा 55, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 और रिचा घोष ने 89 रनों की पारी के लिए ( India vs South Africa Test Womens)
भारतीय टीम के पारी घोषित करने के बाद बल्लेबाजी करनी उतरी साउथ अफ्रीका महिला टीम की शुरुआत भी अच्छी रही लेकिन स्नेह राणा ने टीम इंडिया की वापसी कराई। स्नेहा राणा ने 21 ओवर में 61 देकर तीन विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। अभी भी भारत से वो 367 रन पीछे है। ( Sneh Rana Cricketer India)
जिस तरीके का फॉर्म भारतीय महिला टीम का चेन्नई टेस्ट में रहा है, उसे साफ नजर आता है कि टीम इस मुकाबले को जीतने के करीब है। वहीं पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला टीम का टेस्ट में भी प्रदर्शन शानदार रहा है। पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम भी विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है। ( Indian Womens Team)