IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए निलामी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आगामी सीजन के लिए निलामी 24 और 25 अक्टूबर को होगी। इसमें देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों पर भी बोली लगने वाली है और सभी 10 टीमों के पर्स को मिलाकर देखा जाए तो उनके पास 641.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। ऋषभ पंत से लेकर जोस बटलर और केएल राहुल जैसे नामी खिलाड़ी इस बार नीलामी में उतरने वाले हैं। खैर इस सबसे पहले जान लेते हैं कि नीलामी में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और उनमें से कितने प्लेयर बिकने वाले हैं?
कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी 10 टीमों ने इनमें से 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसका मतलब 24-25 नवंबर को कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इनमें से 366 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी हैं, जो 13 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन का भाग होंगे।वैभव सूर्यवंशी का जन्म आईपीएल 2008 के बाद हुआ है। वो इस नीलामी में इकलौते ऐसे प्लेय़र हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन के बाद पैदा हुए हैं। वैभव बिहार से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में बिहार की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 31 रन बनाए थे। ऐसा करके वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे युवा और कुल मिलाकर चौथे सबसे युवा क्रिकेटर बने थे।उन्होंने बिहार के लिए अब तक 5 मैचों (10 पारी) में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैचों में वैभव का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 58 गेंदों में शतक बनाया था, जो अंडर-19 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक था। भारत ये मैच जीता था।