देहरादून: उत्तराखंड महिला अंडर-19 टीम ने वनडे टूर्नामेंट की नॉकआउट दौड़ में प्रवेश कर लिया है उत्तराखंड ने लीग चरण में चार मुकाबले जीते। पिछले दो बार बीसीसीआई के वनडे टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाली उत्तराखंड जूनियर टीम इस बार भी लय में दिखाई दे रही है। हालांकि लीग चरण में टीम ने जो गलतियां की है उसे नॉकआउट में करने से बचना होगा क्योंकि अब हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना है। उत्तराखंड ने लीग में नागालैंड, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और बंगाल को मात दी।
उत्तराखंड अंडर-19 टीम के लिए पंतनगर की कल्पना वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। कल्पना ने गेंद और बल्ले से दोनों से टीम के लिए योगदान दिया है। उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 9 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया था।इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने बल्ले से योगदान दिया और 35 रनों की पारी खेली। बंगाल के खिलाफ उन्हें एक विकेट मिला और 24 रन भी बनाए।
उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम ने साल 2021-2022 और 2022-2023 में वनडे टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। टीम हैट्रिक जमाने के लिए तैयार है। उत्तराखंड को हरियाणा के खिलाफ नॉकआउट में 20 अक्टूबर को भिड़ना है। बता दें कि लीग में उत्तराखंड को एकमात्र हार हरियाणा के खिलाफ ही झेलनी पड़ी थी। अब उत्तराखंड की बेटियों के पास हिसाब बराबर करने का मौका है।