Sports News

करुण नायर ने चार मैच में जड़े तीन शतक, एक बार भी नहीं हुए आउट


Sports News: Cricket News: Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर के बल्ले से चार मुकाबले में अब तीसरा शतक निकला है और वो चारों पारियों में नॉट आउट रहे हैं। नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ 111 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत विदर्भ ने 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया। विजय हजारे ट्रॉफी 2024 -25 की बात करें तो करुण नायर ने चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 और जम्मू कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 में बनाए।

घरेलू क्रिकेट में नायर का ये प्रदर्शन उनकी भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर रहा है। भारत के लिए छह पारियां खेल कर टेस्ट में इतिहास रचने वाले नायर वापसी के लिए बेताब हैं। 33 वर्षीय नायर पहले भी कह चुके हैं कि वो भारत के लिए दोबारा खेलना चाहते हैं और जब तक क्रिकेट खेलेंगे तब तक भारतीय टीम में वापसी और देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी प्राथमिकता होगी।

Join-WhatsApp-Group

करुण नायर का प्रदर्शन भारत के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा की याद दिलाता हैं, कैसे उन्होंने एक आईपीएल सीजन के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और कुछ सालों तक गेंदबाजी क्रम की कमान भी संभाली। वैसे भी भारत के लाखों क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि नायर को एक और मौका मिलना चाहिए, क्योंकि 300 बनाने के बाद जिस तरह से उन्हें टीम से बाहर किया गया था, वो किसी को आज तक किसी को समझ में नहीं आया।

To Top