Sports News

टिहरी निवासी मानसी जोशी ने झटके 5 विकेट, उत्तराखंड इतिहास रचकर फाइनल में पहुंचा


Uttarakhand vs Maharastra: Cricket: Oneday Tournament: उत्तराखंड महिला टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 8 रन से हराया। ये पहला मौका है जब उत्तराखंड टीम वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। एकता बिष्ट की कप्तानी में उत्तराखंड महिला टीम ने इतिहास रचा है और नया कीर्तिमान स्थापित करने के करीब पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उत्तराखंड के लिए बल्लेबाजी में कंचन परिहार ने 60 रन बनाए तो वही भारतीय टीम का हिस्सा रही मानसी जोशी ने 5 विकेट झटके। इसकी के साथ मानसी जोशी लिस्ट ए क्रिकेट में 100 विकेट से ज्यादा लेने वाली खिलाड़ी भी बन गई है।

महाराष्ट्र के खिलाफ उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 201 रन बनाए थे। जवाब में महाराष्ट्री की टीम 8 रन पीछे रह गई। महाराष्ट्र के लिए बल्लेबाजी में तेजल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 142 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। महाराष्ट्र के लिए एक तेजल ही रहीं जिन्होंने उत्तराखंड के गेंदबाजों के आगे घुटने नहीं टेके। आखिरी दो गेंद पर महाराष्ट्र को 9 रनों की आवश्यकता थी। छक्का लगाने की कोशिश में तेजल ने मानसी जोशी को विकेट दे दिया। राघवी बिष्ट ने कैच पूरा किया और मुकाबला उत्तराखंड के नाम रहा।

Join-WhatsApp-Group

मानसी जोशी ने 8.5 ओवरों में 40 रन दिए और पांच विकेट झटके। मानसी को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। उन्होंने कहा कि कप्तान ने पहले ही उन्हें आखिरी ओवर डालने को लेकर जानकारी दे दी थी। मानसी ने कहा कि हम एक दूसरे की कामयाबी को इंजॉय करते हैं। टीम का माहौल शानदार है। प्रत्येक खिलाड़ी को जिम्मेदारी पता है। हम बेसिक्स पर फोक्स रहते हैं और तभी नतीजे हमारे पक्ष में रहे हैं। बता दें कि 2023-2024 में उत्तराखंड महिला टीम दूसरी बार फाइनल खेलेगी। इससे पहले टीम ने टी-20 टूर्नामेंट में भी फाइनल तक का सफर तय किया था।

To Top