Sports News

बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं ! पूर्व क्रिकेटर ने जारी किया वीडियो

Ad

Mohmmad Kaif Comment on Bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी चिंता जताई है। कैफ का मानना है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, क्योंकि उनके खेल में अब पहले जैसी ताकत और रफ्तार नज़र नहीं आ रही।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कैफ ने कहा कि बुमराह इस समय शारीरिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि मौजूदा टेस्ट में बुमराह की गेंदबाज़ी की गति सामान्य से काफी धीमी रही।

कैफ ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में हम बुमराह को ज्यादा टेस्ट खेलते देखेंगे। संभव है कि वह रिटायरमेंट भी ले लें। उनका शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा, स्पीड भी गायब है। बुमराह एक गर्वित खिलाड़ी हैं, अगर उन्हें लगेगा कि वह अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, तो वह खुद ही पीछे हट जाएंगे।”

इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट का उदाहरण देते हुए कैफ ने बताया कि बुमराह ने दो दिन में सिर्फ एक विकेट लिया और उनकी गेंद शायद ही 140 किमी/घंटा की रफ्तार पार कर पाई। खबरों के अनुसार, उन्हें सीढ़ियों से उतरते समय हल्की चोट भी लगी। कैफ ने यह भी जोड़ा कि जो विकेट मिला, वह भी विकेटकीपर की शानदार डाइविंग कैच की बदौलत था। पहले बुमराह की गेंदबाज़ी इतनी तेज और धारदार होती थी कि बल्लेबाज़ों के पास प्रतिक्रिया देने का समय ही नहीं रहता था, लेकिन इस टेस्ट में वह चमक नज़र नहीं आई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top