देहरादून: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं उत्तराखंड क्रिकेट टीम की नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली के खिलाफ फ्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नंदिनी ने 118 रन की पारी खेली है। उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 274 रन बनाए। राघवी बिष्ट ने 56 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज नंदिनी के लिए ये टूर्नामेंट शानदार रहा है। उन्होंने 6 पारियों में 348 रन बनाए। उनका औसत 58 से ज्यादा का रहा। उनके बल्ले से 2 फिफ्टी और एक शतक निकला।
दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में उत्तराखंड को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए तनीषा सिंह ने शानदार 116, आयुषी सोनी ने 67 और प्रज्ञा रावत ने 51 रनों की पारी खेली।