Nainital-Haldwani News

रामनगर की नीलम ने फिर जड़ा शानदार अर्धशतक, उत्तराखंड ने 172 रन से जीता मैच


Uttarakhand Women’s Team: Cricket: One Day Tournament: वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड महिला टीम ने नॉक आउट में प्रवेश कर लिया है। अपने लीग के आखिरी मैच में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को  172 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 48.2 ओवर में 244 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 73 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड के लिए नीलम भारद्वाज ने 86 और प्रीति भंडारी ने 65 रनों की पारी खेली।

ग्रुप बी में उत्तराखंड ने 7 मुकाबले खेले और उसे 7 में जीत मिली। उत्तराखंड को अपने आखिरी लीग मैच में बड़ी जीत की दरकार थी और उसे कामयाबी मिली। बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया। उत्तराखंड को अपना क्वार्टरफाइनल का मुकाबला दिल्ली के खिलाफ 21 दिसंबर को खेलना है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड के लिए नीलम ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया। वनडे टूर्नामेंट में नीलम रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने 6 पारियों में 387 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक निकले हैं और औसत 77 से ज्यादा का है। उत्तराखंड रामनगर की रहने वाली नीलम ने पहले भी राज्य के लिए याददार प्रदर्शन किया है। वो एज ग्रुप में भी खूब रन बना चुकी हैं जिसकी बदौलत उन्हें 18 साल की उम्र में ही सीनियर टीम में चुना गया। राघवी और नंदिनी के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद बल्लेबाजी क्रम की कमान नीलम के हाथों पर है। उत्तराखंड को इस बार खिताब को अपने नाम करना है तो नीलम के बल्ले से बड़े रन निकलना जरूरी है।

To Top