Nainital-Haldwani News

रामनगर की नीलम भारद्वाज ने खेली 81 रनों की पारी, उत्तराखंड को वनडे ट्रॉफी में मिली बड़ी जीत


हल्द्वानी: महिला वनडे ट्रॉफी के लिए मुकाबले में उत्तराखंड में असम को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम महिला टीम ने 49.3 ओवरों में 207 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अमीषा ने तीन, प्रेमा, एकता और नीलम को दो-दो विकेट मिले। ( Uttarakhand Women’s Cricket)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए सलामी बैटर्स ने 42 रनों की साझेदारी दी। इसके बाद नीलम भारद्वाज ने शानदार 81 रनों की पारी खेली तो वहीं ज्योति गिरी के बल्ले से 23 और कंचन परिहार ने नाबाद 29 रन बनाए और मुकाबला 4 विकेट से उत्तराखंड के पक्ष में रहा। (Uttarakhand vs Assam)

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में वनडे ट्रॉफी में अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार जीत मिली है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर उसे नॉकआउट में पहुंचना है तो अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करनी होगी और उससे ज्यादा अंक वाली टीम के हारने की कामना करनी होगी तभी टीम अगले चरण में पहुंच पाएगी। पिछले दो सीजन में एकता बिष्ट की कप्तानी में उत्तराखंड महिला टीम ने सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया है। ( Neelam Bhardwaj Fifty against Assam)

नीलम भारद्वाज ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली हैं। उनके बल्ले से इस सीजन एक दोहरा शतक भी निकला है। नैनीताल रामनगर की नीलम वनडे ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं और उत्तराखंड की ओर से सबसे आगे हैं। 6 पारियों में उन्होंने 301 रन बनाए हैं। उनका औसत 75 से ज्यादा का है।

To Top