Sports News

पाकिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, मैच खेलने से किया इनकार !

Ad

Pakistan: Asia Cup: एशिया कप का दसवां मुकाबला आज दुबई में पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच खेला जाना था। लेकिन मैच से ठीक पहले पाकिस्तान ने मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया। इसके चलते पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और यूएई को वॉकओवर मिल गया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने दो अंक हासिल करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच के बाद विवाद खड़ा हो गया था। उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से मना कर दिया था। पाकिस्तान ने इस मामले की शिकायत मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट के खिलाफ की और आरोप लगाया कि उन्होंने कप्तान सलमान अली आगा को टॉस के दौरान हैंडशेक न करने को कहा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मानना था कि पॉयक्रॉफ्ट का यह कदम MCC के नियमों और खेल की भावना दोनों के खिलाफ है। इसी को लेकर PCB ने आईसीसी से मांग की थी कि पॉयक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटाया जाए। हालांकि आईसीसी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

सूत्रों के मुताबिक, जब पाकिस्तान की मांग पूरी नहीं हुई तो बोर्ड ने यूएई के खिलाफ मैच न खेलने का फैसला लिया। हालांकि PCB या उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इतना साफ हो गया कि पाकिस्तान की नाराजगी ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top