Prema Rawat: WPL: Uttarakhand: Bageshwar: महिला प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उत्तराखंड की लेग स्पिन गेंदबाज प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। प्रेमा ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी लेग स्पिन के लिए पहचानी जाती हैं। इसके अलावा, वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं और उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी अपनी कड़ी मेहनत और उम्दा खेल का लोहा मनवाया था।
प्रेमा रावत सिर्फ गेंदबाजी में ही माहिर नहीं हैं, बल्कि लोअर ऑर्डर में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकती हैं। आरसीबी ने उन्हें इस सीजन में एक अहम खिलाड़ी के रूप में चुना है, हालांकि टीम में पहले से ही आशा शोभना के रूप में एक बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।
इसके बावजूद, आरसीबी ने प्रेमा को अपनी टीम में शामिल किया है क्योंकि आशा शोभना की फिटनेस को लेकर कुछ चिंता बनी हुई है। इस स्थिति में टीम ने कोई भी जोखिम लेने की बजाय प्रेमा रावत को एक मजबूत विकल्प के रूप में अपनी टीम में जोड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रेमा को बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत दी। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था।
बागेश्वर के कपकोट की रहने वाली प्रेमा रावत का प्रदर्शन पिछले साल भी शानदार रहा था, T20 टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। पिछले साल T20 टूर्नामेंट में उत्तराखंड को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। प्रेमा रावत ने टूर्नामेंट के 10 मुकाबले में 16 विकेट हासिल किए थे।