Delhi: Premier League: Priyansh Arya: आईपीएल की तर्ज पर देश के कई राज्यों में टी-20 लीग का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन ने चयनकर्ताओं का टेंशन बढ़ा दिया है, क्योंकि कई युवा खिलाड़ियों ने बड़े स्तर के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
दिल्ली प्रीमियर लीग में 23 साल के प्रियांश आर्या ने वो काम कर दिया जो युवराज सिंह ने 2007 में किया था। उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़ दिए। उन्होंने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आयुष बडोनी ने 165 रन बनाए और साउथ दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 308 रन बनाए।
मैच में प्रियांश ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 50 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। प्रियांश आर्य ने ये रन 240 की स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने आयुष बडोनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 286 रन भी जोड़े, जो इस लीग में अभी तक की सबसे बड़ा साझेदारी है।