Sports News

वेस्टइंडीज के साथ राहुल द्रविड का खास कनेक्शन, आंसू और खुशी दोनों का बना गवाह

featured image credit social media/google

Rahul Dravid: West Indies: Coach: Captain: Team India: Cricket: टीम इंडिया ने 2024 टी- 20 विश्व कप को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ कोच राहुल द्रविड़ को भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार विदाई दी। वैसे भी कैरेबियाई धरती और राहुल द्रविड़ का कनेक्शन वर्षों पुराना है। 2005 में काफी विवाद के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। घरेलू पर तो टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन असली चुनौती विदेशी सरजमीं पर जीत हासिल करने की थी। ( Rahul Dravid Coach Team India)

कप्तान में रूप में रचा इतिहास

2006 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। वनडे टूर्नामेंट में तो उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 35 साल बाद अपने नाम किया। टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ एक खास सूची में जगह बनाने में भी कामयाब रहे। चार मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम को 1-0 से जीत मिली थी और कप्तान राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया था। ( Rahul Dravid as Captain In West Indies)

2007 में निकले देश के आंसू

भारत के 2006 वेस्टइंडीज दौरे को विश्व कप 2007 के अभ्यास के रूप में भी देखा जा रहा था। विश्वकप से पहले टीम इंडिया का वनडे में प्रदर्शन अच्छा था और सभी को लगा कि 1983 के बाद दूसरी बार टीम इंडिया 2007 में वनडे विश्व कप को अपने नाम कर सकती है लेकिन हुआ इसके विपरीत। भारतीय टीम विश्व कप 2007 के पहले ही दौर में बाहर हो गई। टीम इंडिया को पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने हराया, दूसरे मैच में भारत ने बरमूडा को हराया है लेकिन तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को मात देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ( World Cup 2007 In West Indies)

धोनी की टीम ने लगाया मरहम

इस हार ने करोड़ों देशवासियों का दिल तोड़ दिया था , जबकि कप्तान राहुल द्रविड़ पर भी तमाम सवाल उठने लगे थे। इसके कुछ महीने बाद तक राहुल द्रविड़ ने कप्तानी संभाली लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद धोनी को कप्तान बनाया गया। 2007 विश्व कप के दौर को भारतीय खिलाड़ी सबसे बुरे दौर के रूप में देखते हैं। हालांकि 2007 वनडे विश्व कप के 6 महीने बाद टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में t20 विश्व कप जीतकर वनडे विश्व कप में मिली हार के जख्मों पर मरहम लगाया था। ( Rahul Dravid in t20 World Cup 2024)

द्रविड़ 2021 में बनें टीम के कोच

राहुल द्रविड़ बतौर खिलाड़ी 2012 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे और संन्यास के बाद उन्होंने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा देने का फैसला किया। उनकी कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम ने 2017 में वनडे विश्व कप को अपने नाम किया तो वहीं एनसीए में उनकी देखरेख में भारत को कई युवा खिलाड़ी भी मिले। राहुल द्रविड़ 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे। उससे पहले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। द्रविड़ की कोचिंग में साल 2022 में भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया जिसके बाद टीम पर तमाम सवाल उठने लगे थे। ( Rahul Dravid with Under-19 cricket team)

रोहित और द्रविड़ की जोड़ी

इसके बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के खेलने का तरीका ही बदल दिया। 2023 वनडे विश्व कप में भारत ने अपने आक्रामक अंदाज से पूरे विश्व जगत को प्रभावित किया लगातार 9 मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वनडे विश्वकप 2023 में मिली हार ने करोड़ों देशवासियों का दिल तोड़ दिया था। ( Rahul Dravid in Oneday World Cup 2023)

वेस्टइंडीज बना द्रविड़ के लिए खास

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर भरोसा कायम रखा और दोनों को 2024 t20 विश्व कप का असाइनमेंट दिया। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी 2024 टी-20 विश्व कप तक ही बढ़ाया गया था। ऐसे में सभी चाहते थे कि भारत के महान कप्तान और मौजूदा कोच को एक यादगार विदाई दी जाए। फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर, भारत के 11 खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ को शानदार तोहफा भी दिया। मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने खुद कहा भले ही वो खिलाड़ी के तौर पर विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन बतौर कोच जितना भी सौभाग्य की बात है। 2006 में वेस्ट इंडीज दौरे में राहुल द्रविड़ के कप्तानी को पंख लगे थे तो जबकि 2007 विश्व कप ने पुराने सभी प्रदर्शन और इतिहास के पन्नों पर दर्ज की गई शानदार जीतों पर पानी डाल दिया था लेकिन किसे पता था की बतौर कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज आएंगे और टी-20 विश्व कप उठाकर इतिहास का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगे। ( Rahul Dravid Connection With West Indies)

To Top