Sports News

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए पहली बार बल्ला पकड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए…


RINKU SINGH IN IRELAND: पहली बार भारतीय टीम के लिए रिंकू सिंह ने बल्ले पकड़ा और आक्रमक बल्लेबाजी से सभी का दिल खुश कर दिया है। रिंकू ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 2 चौके और ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाते हुए 38 रन जोड़े। वो पहली बार नीली जर्सी में बल्लेबाजी करने उतरे और प्लेयर ऑफ द मैच बनें।

भारतीय टीम ने रविवार को डबलिन के मालाहाइड में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराया। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेजबान 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाए।

Join-WhatsApp-Group

रिंकू सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड बनने पर उन्होंने कहा कि जो काम मैने आईपीएल में किया था उसी को करने की कोशिश की है। मै मुकाबले के दौरान शांत रहने का प्रयास करता हूं। पिछले 10 सालों से क्रिकेट खेल रहा है। पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना एक खुशी देने वाला पल है।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की यह तीसरी टी20 सीरीज है। तीनों में टीम इंडिया को ही जीत मिली है। खास बात यह भी है कि भारतीय टीम ने यह तीनों ही सीरीज आयरलैंड के घर में ही खेली हैं।

To Top