
Rishabh Pant: Fifty: Fracture: Test Series: England: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने जज़्बे और संघर्ष की मिसाल पेश की है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पंत ने फ्रैक्चर पैर के बावजूद अर्धशतक जड़कर न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूती दी, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया।
पहले दिन ही मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। पंत के पैर में हल्का फ्रैक्चर है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान में उतरने का फैसला किया। मैदान पर डटे रहते हुए उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा ।
उत्तराखंड के रहने वाले ऋषभ पंत पहले भी मुश्किल परिस्थितियों में भारत के लिए अहम पारियां खेल चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी हिम्मत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इंग्लैंड की कठिन पिचों पर उनका प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा है, और इस सीरीज़ में उन्होंने अपनी उपयोगिता को बार-बार साबित किया है।
क्रिकेट जगत में पंत की इस अद्वितीय पारी की जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व खिलाड़ी, कोच और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके जज़्बे को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फैन्स उन्हें ‘वॉरियर पंत’ कहकर सम्मान दे रहे हैं।
क्रिकेट को पंत पर गर्व है – उनकी यह पारी सिर्फ स्कोरबोर्ड पर रन नहीं जोड़ती, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। अब उम्मीद है कि भारत उनकी इस पारी की बदौलत एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर पाएगा और सीरीज़ में निर्णायक बढ़त हासिल करेगा।
