IPL: Records: Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत ने शानदार वापसी की है। गुजरात के खिलाफ दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ नाबाद 88 रनों की पारी खेली। आईपीएल करियर में पंत का ये तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। गुजरात के खिलाफ पंत ने 43 गेंद पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। ऋषभ ने 5 चौका और 8 छक्का लगाकर अपनी वापसी का ट्रेलर दिया। पंत की बल्लेबाजी के बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हराया। ( Rishabh Pant Fifty)
आईपीएल 2024 में पंत के बल्ले से तीन फिफ्टी निकल चुकी है। गुजरात के खिलाफ पंत ने मोहित शर्मा के खिलाफ कुछ ऐसी बल्लेबाजी की, जिससे वो लीग के नंबर एक बल्लेबाज बन गए। इस मैच में पंत ने मोहित की 18 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 62 रन ठोक डाले, पंत ने मोहित के खिलाफ 7 छक्के लगाने का कमाल भी किया। टी-20 क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए हों। आईपीएल डायरी पर नजर डालें तो पंत ने पहले विराट कोहली ने साल 2013 में उमेश यादव के खिलाफ एक मैच में कुल 17 गेंद खेलते हुए 52 रन ठोके थे। ( Rishabh Pant in IPL 2024)
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में सबसे पहले सीएसके के खिलाफ 51, फिर केकेआर के खिलाफ 55 और अब गुजरात के खिलाफ नाबाद 88 रनों की पारी खेली। पंत ने अपनी बल्लेबाजी से ये तो बता दिया कि वो क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं। वहीं अगले महीने होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वैसे भी कई पूर्व खिलाड़ी पंत को एक्स फैक्टर मानते हैं। उनका कहना है कि ऋषभ पंत को टी-20 विश्वकप के लिए जरूर ले जाना चाहिए। फिलहाल पंत का फोक्स दिल्ली टीम को प्लेऑफ तक ले जाना है। दिल्ली के 5 मुकाबले बचे हैं और उसे 4 में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। देखना होगा कि पंत की वापसी से दिल्ली एक बार फिर प्लेऑफ तक पहुंचती है या नहीं। ( Pant New Record in IPL)