India: T20 World Cup: Pakistan: Arshdeep Singh: Reverse Swing: भारतीय टीम की टी-20 विश्वकप में सफलता पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है। सुपर-8 चरण से पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भारतीय जीत पर विवादित बयान दे रहे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा कर चुके हैं। इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सवाल उठाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने तगड़ा जवाब भी दिया। (Rohit Sharma Answer to Inzmam Ul Haq)
इंजमाम उल हक ने एक इंटरव्यू में अर्शदीप सिंह को लेकर सवाल खड़े किए और कहा था कि, “जब अर्शदीप 15वां ओवर कर रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। नई गेंद इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं होती है। इसका मतलब है कि गेंद को 12वें-13वें ओवर तक इसके लिए तैयार कर दिया गया था। यह गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी. अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए।” ( Inzmam ul haq on arshdeep singh Bowling)
सेमीफाइनल मैच से पहले हुई प्रेस वर्ता में रोहित शर्मा से इस बयान पर सवाल किया गया तो भारतीय कप्तान ने ऐसा जवाब दिया जो इंजमाम उल हक से सोचा भी नहीं होगा। रोहित ने कहा, “अभी क्या जवाब दूं इसका भाई, विकेट काफी सूखे हुए होते हैं। सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है.. मैं यही कहूंगा।” ( india bowling tempering in t20 world cup)