Uttarakhand: Premier League: Saurabh Rawat: उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत शानदार रही। पहले T20 मुकाबले में वो सब देखने को मिला जो क्रिकेट फैंस देखना चाहते हैं। पहला मुकाबला हरिद्वार और देहरादून के बीच खेला गया। देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। देहरादून के लिए कप्तान आदित्य तारे ने 41 गेंद में 73 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से पांच छक्के और चार चौके निकले। इसके अलावा संस्कार रावत ने भी शानदार 37 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ हरिद्वार के लिए गिरीश रतूड़ी ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार की शुरुआत बेहद खराब रही और 40 रन पर उसके 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद सौरव चौहान और सौरभ रावत के बीच छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई, जिसने हरिद्वार को मुकाबले में वापस ला दिया। सौरभ रावत ने शानदार 49 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और चार छक्के निकले तो वही गिरीश ने 7 गेंद में 19 रन बनाए। हरिद्वार ने 4 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच बनें सौरभ रावत ने जिस तरीके की बल्लेबाजी की उसने साफ तौर पर बता दिया कि वो किस श्रेणी के बल्लेबाज हैं। वैसे उत्तराखंड के लिए सौरभ पहले भी कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। वो घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड क्रिकेट के लिए पहला दोहरा शतक भी सौरभ के बल्ले से ही निकला है। वहीं उत्तरखंड प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में सौरभ रावत ने यादगार पारी खेली है। पहला संस्करण और पहली बड़ी पारी इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई है। वहीं इस पारी को आईपीएल के पहले मुकाबले में ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा खेली पारी के साथ जोड़ा जाएगा। कोई करें ना करें, उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस जरूर याद रखेंगे।