Sports News

रामनगर में रणजी ट्रॉफी मैच, रेलवे के खिलाड़ियों के बीच आपस में हुई नोकझोंक !

Ad

Uttarakhand: Railways: Ranji Trophy Match: Ramnagar: रामनगर के कौशिकी क्रिकेट ग्राउंड ने इतिहास रच दिया, क्योंकि यहां पहली बार रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। यह मौका कुमाऊँ मंडल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि पहली बार उन्होंने देश के नामचीन खिलाड़ियों को अपने सामने खेलते देखा। यह मैच 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, उत्तराखंड टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और 3 अंक अपने नाम किए।

मैदान पर कई दिलचस्प पल देखने को मिले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे उत्तराखंड के लेफ्ट-आर्म स्पिनर मयंक मिश्रा। दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटके और इसके बाद अपने अंदाज़ में जश्न मनाया। उन्होंने जेब से एक कागज निकाला, जिस पर लिखा था —
“I will start my season with a fifer”
(“मैं अपने सीजन की शुरुआत 5 विकेट के साथ करूंगा।”)

मयंक ने यह कागज ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाया, और टीम के साथियों ने उनका उत्साह बढ़ाया। यह नजारा देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। ऐसे सेलिब्रेशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो कई बार देखने को मिलते हैं, लेकिन रामनगर के दर्शकों के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया और यादगार रहा।

हालांकि, तीसरे दिन एक पल ऐसा भी आया जिसने खेल की भावना को थोड़ा आहत किया। रेलवे टीम के विकेटकीपर उप्रेंद्र यादव और खिलाड़ी आकाश पांडे के बीच मैदान पर नोकझोंक हो गई। बात बढ़ने से पहले ही कप्तान प्रथम सिंह ने स्थिति संभाली और दोनों खिलाड़ियों को शांत किया, जिसके बाद मैच दोबारा सामान्य रूप से शुरू हुआ।

मैदान पर ऐसी झड़पें नई नहीं हैं — क्रिकेट प्रेमियों को यह वाकया 2013 वेस्टइंडीज ट्राई सीरीज़ की याद दिला गया, जब भारतीय खिलाड़ियों सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा के बीच भी ऐसी ही तकरार देखने को मिली थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top