Sports News

भारत के लिए विश्वकप खेले शाश्वत रावत की देहरादून में दमदार पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया


देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला टिहरी और पिथौरागढ़ के बीच खेला जाएगा। पिथौरागढ़ ने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऊधम सिंह नगर को 20 रनों से हराया। पिथौरागढ़ के लिए कप्तान शाश्वत रावत ने 46 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली। शाश्वत के बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। बता दें कि शाश्वत रावत भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बडोदा के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब वो उत्तराखंड लौट आए हैं।

शाश्वत रावत की शानदार पारी के बदौलत पिथौरागढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में ऊधम सिंह नगर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। गौरव जोशी और नीरज राठौर ने पिथौरागढ़ के गेंदबाजों का बखूबी से सामना किया लेकिन वो टीम को विजय दिलाने में कामयाब नहीं हुए। पिथौरागढ़ के लिए आदित्य सेठी ने 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

शाश्वत रावत का करियर

शाश्वत रावत ने अपने खेल की शुरुआत हरिद्वार से की और फिर वो क्रिकेट के सपनों को जीने के लिए देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज चले गए और वहां कोच पवन पाल की निगरानी में प्रैक्टिस की। मूल रूप से स्याल्दे ब्लाक के सदे गांव के रहने वाले शाश्वत रावत साल 2020 अंडर-19 विश्वकप टीम का हिस्सा भी रहे थे। घरेलू क्रिकेट ( रणजी ट्रॉफी) में बडोदा के लिए उन्होंने (2022) डेब्यू में ही शतक जड़ा था और मैन ऑफ द मैच बने थे। शाश्वत ने ओडिशा के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले शाश्वत ने कूच बिहार ट्रॉफी और चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।

To Top