Uttarakhand News: Duleep Trophy: Shashwat Rawat: दलीप ट्रॉफी में एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इंडिया ए के बल्लेबाज शाश्वत रावत ने इंडिया सी के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 67 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंडिया ए ने बड़ा लक्ष्य इंडिया सी को दिया।
मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले शाश्वत रावत के लिए दलीप ट्रॉफी 2024 अच्छी साबित हुई है। इंडिया डी के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी और अपने चयन को सही साबित किया। पहले मुकाबले में रावत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। इंडिया डी के खिलाफ मिली लय को इंडिया सी के खिलाफ भी जारी रखा और 124 रनों की पारी खेली। ये पारी इंडिया ए के लिए संजीवनी से कम नहीं थी। पहली पारी में इंडिया ए ने 35 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे और वहां से रावत ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 297 तक पहुंचाया। उन्होंने 124 रन के लिए 250 गेंदों का सामना किया था। बडौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रावत ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उन्होंने टीम को झटको से उभारा। रावत और रियान पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी भी हुई। पराग ने 74 और रावत ने 53 रन बनाए।
शाश्वत रावत का प्रदर्शन
पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शाश्वत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पूरे सीजन में रन बनाने के मामले में वो 5वें नंबर पर रहे थे। उनके बल्ले से 13 पारियों में 784 रन निकले थे। इसमे 4 शतक और दो फिफ्टी शामिल थी। वहीं उनका औसत 60 से ज्यादा का रहा था। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था।
बता दें कि, शाश्वत घरेलू क्रिकेट के उन युवा खिलाड़ियों में है जो अपने प्रदर्शन के दम पर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। 2022-2023 में अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले शाश्वत ने पहले ही मुकाबले में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
शाश्वत साल 2019 से चर्चाओं में है। सबसे पहले उन्होंने चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में भी जगह मिली। वो साल 2020 में खेले गए अंडर-19 भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में जगह मिली तो उन्होंने सभी प्रारूप में खुद को साबित किया।