Sports News

क्रिकेट ब्रेकिंग: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, क्या आपको 2013 याद है


Cricket: Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने टीम क टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था, जो कि 10 दिसंबर 2022 को खेला गया था। वहीं टेस्ट मैच की बात करें तो 7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था जबकि 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की और दोनो ने कई वर्षों तक टीम की सेवा की। दोनों की कई बड़ी साझेदारियों ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया और बड़े लक्ष्यों को चेज़ भी किया। भारत ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसमें शिखर धवन का बड़ा रोल रहा था. साल 2013 में शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 363 रन बनाए थे।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि लगभग 39 साल के हो चुके शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट खेला था, इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करते हुए किसी पदार्पण खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाकर सिलेक्टर्स को चौंका दिया था। शिखर धवन आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड धवन के नाम है।

To Top