Cricket News: Team India: BCCI ने भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच की नियुक्ति की
सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को मिली जिम्मेदारी
भारत में हाल ही में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद, BCCI ने एक्शन मोड में आकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। एक समीक्षा बैठक के दौरान, सीनियर बल्लेबाजों के डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच के रूप में सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक का ऐलान किया है।
कोटक को मिली नई जिम्मेदारी
सितांशु कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। कोटक की नियुक्ति, खासकर तब हुई है जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सहायक कोच अभिषेक नायर का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा था।
कोटक का अनुभव और भरोसा
52 वर्षीय सितांशु कोटक लंबे समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने सीनियर और ए टीमों के साथ कई दौरों पर भी काम किया है। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह स्पष्ट हो गया है कि अभिषेक नायर से खिलाड़ियों को वह सहायता नहीं मिल पा रही थी जो उन्हें चाहिए थी। कोटक लंबे समय से बल्लेबाजी कोच हैं और खिलाड़ियों का उन पर पूरा भरोसा है।”
आगे की रणनीति
सितांशु कोटक की नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बल्लेबाजी में सुधार होगा और आगामी सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन में बेहतरी आएगी।