Sports News

युवराज सिंह ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, ब्रॉड ने दुनिया को एक महान गेंदबाज बनकर दिखाया


नई दिल्ली: इंग्लैंड के महानतम गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वे अभी एशेज टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने पांचवे टेस्ट के बीच संन्यास की घोषणा की है। 37 वर्षीय ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। उनका करियर करीब 17 साल लंबा रहा।

स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम महान गेंदबाजों की सूची में आता है। 167 टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम अभी तक 602 विकेट हैं। इस सीरीज में उन्होंने अपने 600 विकेट पूरे किए थे। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार ही गेंदबाजों के उनसे ज्यादा विकेट हैं- मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले। अभी उनके पास एक पारी बाकी है। ब्रॉड इस नंबर को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। आईसीसी के मैच रेफरी हैं।

Join-WhatsApp-Group

हालांकि भारत में ब्रॉड को भारत में एक खराब रिकॉर्ड के लिए याद किया जाता है। साल 2007 टी-20 विश्वकप में युवराज सिंह ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जडे थे। इसके बाद युवी तो हीरो बने लेकिन ब्रॉड के नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया। ब्रॉड ने इस मैच को पीछे छोड़ा और टेस्ट के महान गेंदबाजों के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। ये किसी के लिए आसान नहीं है। ब्राड टेस्ट क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे पहले केवल तीन गेंदबाजों ने ऐसा किया है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 121 वनडे में 178 और 56 टी20 में 65 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी के रूप में ब्रॉड ने टेस्ट में एक शतक और 13 फिफ्टी की मदद से 3656 रन बनाए हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी टेस्ट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी है। दोनों ने एक साथ 138 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 1037 बल्लेबाजों का शिकार किया है। 

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। एशेज सीरीज के 5वें मैच में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं। तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने घोषणा कर दी है कि यह उनका आखिरी मैच होगा। ब्रॉड ने कहा कि उन्हें एशेज सीरीज़ खेलना उन्हें पसंद है और वो एक सकारात्मक नोट के साथ अपना क्रिकेट करियर अंत करना चाहते हैं। बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट खेलते हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 और आखिरी टी20 2014 में खेला था। वह 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे। 

To Top