Bageshwar,national football championship:-राज्य उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। ये प्रतिभाशाली बेटियां केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल के क्षेत्र में भी बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इसके साथ ही हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखा कर राज्य को गौरवंतित कर रही हैं। पुरुष प्रधान खेल के क्षेत्र जैसे कि क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि में भी ये बेटियां अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं।
बागेश्वर की तीन बेटियों का चयन
ऐसी ही कुछ बेटियों से आज हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल की हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की तीन ऐसी बेटियों की, जिनका चयन जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में हुआ है। बागेश्वर की जानवी परिहार, ज्योति कोरंगा और योगेश्वरी का चयन जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप मे उत्तराखंड की टीम में हुआ है। (Junior girls football player from Uttarakhand)
कर्नाटक में बिखेरेंगी अपनी प्रतिभा
बताते चलें कि बागेश्वर जिले के ग्राम खोली की निवासी जानवी परिहार पुत्री चंदन परिहार का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में हुआ है। उन के साथ ही बागेश्वर की बड़ी पन्याली शामा निवासी ज्योति कोरंगा पुत्री राजेश सिंह कोरंगा और कपकोट निवासी योगेश्वरी पुत्री जितेंद्र कुमार का भी इस प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इन बेटियों का चयन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम के लिए हुआ है। बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन पूरे जिले व राज्य के लिए गर्व की बात है। तीनों बेटियां 1 अगस्त से 9 अगस्त तक कर्नाटक के बेलगांव में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने वाली हैं। (Janhvi Parihar, Jyoti Koranga and Yogeshwari selection in national football championship)