Sports News

विराट कोहली के शतक के पीछे अंपायर का फैसला, क्यों सही हैं अंपायर रिचर्ड केटलबरो


नई दिल्ली: विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप 2023 में शतक जड़ा। इसकी के साथ भारत ने बांग्लादेश को हराकर विश्कप में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली।  बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए। भारत ने 7 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारतीय पारी के 38.4वें ओवर तक टीम ने 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए यहां से जीत के लिए 26 रन चाहिए। विराट कोहली 78 गेंद में 74 रन और राहुल 34 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने लगातार 19 गेंद खेली और नाबाद 103 रन बनाए और राहुल मैच खत्म होने के बाद भी 34 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे। 

विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्वकप में पहला शतक जड़ा तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनका ये (विश्वकप में) दूसरा शतक रहा। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक 48 शतक लगा दिए हैं। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26000 रन पूरे किए। कोहली ने नासुम पर विजयी छक्का लगाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ाए।

Join-WhatsApp-Group

इस मुकाबले में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। बांग्लादेश की ओर से भारतीय पारी का 42वां ओवर बाएं हाथ के स्प‍िनर नसुम अहमद करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद लेग साइड की ओर फेंकी। कुछ फैन्स को लगा कि यह गेंद वाइड देनी चाहिए थे, अंपायर रिचर्ड केटलरो ने उस गेंद को वाइड नहीं दी। हालांकि विराट अपने स्थान से हटते हुए नजर आए थे। लेकिन अंपायर के फैसले के पीछे नेगेटिव गेंदबाजी है। भारतीय फैंस का कहना है कि विराट कोहली शतक ना बनाए, इसके चलते गेंदबाज ने वाइड गेंद डालती। क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है लेकिन यहां ये नहीं दिखा। जानबूझकर गेंदबाज की हरकत को देखते हुए ही अंपायर ने वाइड नहीं दी। ऐसा टेस्ट मैच में भी देखने को मिलता है। अंपायर रिचर्ड केटलरो ने विराट कोहली को शतक जमाने में मदद की और फैंस इससे काफी खुश हैं।

क्या कहते हैं नियम

पिछले साल जारी हुए ICC के नए नियमों के मुताबिक, अगर गेंदबाज के रन-अप के वक्त बल्लेबाज जहां खड़ा होता है, वहां से गेंद गुजरती है और बल्लेबाज वह जगह छोड़ देता है तो ऐसे में अंपायर पर निर्भर करता है कि वह उस बॉल को वाइड करार दे या नहीं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब गेंदबाज ने बॉल के लिए रन-अप लिया तो विराट कोहली लेग स्टंप के बाहर खड़े हुए थे। लेकिन बॉल के करीब आने के दौरान वह ऑफ स्टंप की तरफ बढ़ गए, जिससे गेंद लेग साइड से कीपर के हाथों में चली गई। अगर विराट अपनी जगह नहीं छोड़ते तो गेंद उनके पैड से टकराती। ऐसे में अंपायर का इस गेंद को वाइड न देना किसी भी तरह से गलत नहीं था।

To Top