
Uttarakhand: Cricket: Kunal Chandela: Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड को पहली जीत मिल गई है। पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड को 5 विकेट से जीत मिली। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए।
जवाब में उत्तराखंड ने 5 विकेट और 14 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मुकाबले की समरी पर गौर करें तो पंजाब के लिए सलील अरोड़ा ने 65 और कृष भगत ने 51 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर उत्तराखंड के लिए जगमोहन नगरकोटी और मयंक मिश्रा को सर्वाधिक 2-2 विकेट हासिल हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और लगा कि पंजाब इस मैच पर हावी हो रहा है, पर कप्तान कुनाल चंदेला के शतक ने मैच का रुख मोड़ दिया। कुनाल चंदेला के बल्ले से 114 गेंदों में 118 रन निकले। उनके एकदिवसीय करियर का ये पहला शतक रहा। चंदेला का फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार रहा था।
पंजाब के खिलाफ कुनाल के अलावा युवा शाश्वत डंगवाल के बल्ले से 38 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी निकली और मुकाबला उत्तराखंड के पक्ष में रहा। उत्तराखंड के लिए हर्ष राणा ने 28, सुचित ने 28 और सौरभ रावत ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। पिछले दो मुकाबलों में उत्तराखंड को हार का सामना करना पड़ा था और टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ मिली ये जीत टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएगी।






