Nainital-Haldwani News

शानदार उत्तराखंड… पति-पत्नी का राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन, आप भी दें बधाई


हल्द्वानी:खेल के मैदान से उत्तराखंड के युवाओं को दूर नहीं रखा जा सकता है। खेल ने उत्तराखंड के पहचान दी है ये कहना गलत नहीं होगा। उत्तराखंड से निकलकर खिलाड़ियों को ओलंपिक, विश्वकप समेत तमाम बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। मानसी नेगी की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। एक खिलाड़ी की जिंदगी बाहर से तो बढ़िया लगती है लेकिन वहां तक पहुंचने की तमस्या के बारे में केवल खिलाड़ी ही जानता है। हर एक दिन चुनौती लाता है और खिलाड़ियों को उससे पार पारकर अपने गेम को सुधारना पड़ता है।

आज एक कपल के बारे में बताएंगे जिनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चमोली जिले के नंदा नगर निवासी बबीता जोशी का चयन पुणे में होने जा रहे राष्ट्रीय सिविल एथलेटिक टूर्नामेंट के लिए हुआ है। यही नहीं व्यायाम शिक्षिका बबीता के अलावा उनके पति मुकेश चन्द्र शर्मा भी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। मुकेश चंद्र शर्मा मूल रूप से हल्द्वानी निवासी हैं।

Join-WhatsApp-Group

बबीता जोशी जीजीआईसी कांडई में सहायक अध्यापक व्यायाम शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं तो वही उनके पति मुकेश शर्मा टनकपुर में खेल प्रशिक्षक हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन देहरादून में लिया गया था और शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। बबीता जोशी इससे पहले दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं। दोनों की सफलता से नगरवासी खुश हैं और कई युवा प्रेरित भी हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई भी मिल रही है। हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की टीम की ओर से बबीता जोशी और मुकेश शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं।

To Top