देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट लीग को लेकर फैंस उत्साहित तो हैं लेकिन मैच के प्रसारण को लेकर संशय बना हुआ है। आपके इस संशय को हम दूर कर देंगे। दरअसल, 22 जून से 30 जून तक उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है।
अगर आप देहरादून जा सकते हैं तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंचकर टी-20 के रोमांच का आन्नद उठा सकते हैं। वहीं अगर आप घर से मुकाबले को देखना है तो FanCode app and website पर जाकर आन्नद उठा सकते हैं। लीग में देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोज, नैनीताल निंजा, ऊधमसिंंह नगर टाइगर व पिथौरागढ़ चैंप्स टीमें हिस्सा लेने जा रही है।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण पूरी तरह से देहरादून में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।30 जून को छोड़कर प्रत्येक दिन कई मैच खेले जाएंगे। 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे: क्रमशः सुबह 9 बजे, दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, जबकि हर दूसरे दिन क्रमशः 3:30 बजे और 7:30 बजे शुरू होने वाले मैचों के साथ डबल-हेडर होंगे। फाइनल 30 जून को शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।