Sports News

इंग्लैंड की धरती पर छाया उत्तराखंडी रंग, ऋषभ पंत ने रचा इतिहास


नई दिल्ली: ट्रेंट ब्रिज में जारी भारत और इंग्लैंड तीसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति पर पहुंच गया है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 161 रनों पर ऑल आउट कर दिया है और उसे 168 रनों की बढ़त हासिल हो गई है।

Image result for भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच

भारतीय गेंदबाजों के इस प्रदर्शन ने दिखाया कि उनकी टीम 0-2 से पिछड़ने के बाद भी सीरीज़ में वापसी कर सकती है। भारत की ओर हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी तो वहीं पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Join-WhatsApp-Group

पांड्या की स्विंग में दिखी धार

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड खेमें अपनी पहले स्पेल से खलबली बचा दी। उन्होंने मात्र 6 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी।

नॉटिंगम में चली बल्लेबाजी, भारत मजबूत

भारत की ओर से ट्रेंट ब्रिज में ये किसी गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले ट्रेंट ब्रिज में जहीर खान (2007) और भुवनेश्वर कुमार (2014) ने 5-5 विकेट हासिल जरूर किए है लेकिन रन हार्दिक से अधिक खर्च किए।

युवा ऋषभ ने जीता कप्तान का भरोसा

इस मुकाबले में ऋषभ पंत को टेस्ट में पर्दापण करने का मौका मिला। उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए पहले 24 रनों की पारी खेली। उसके बाद विकेट के पीछे 5 कैच पकड़े।

Image result for ऋषभ पंत विकेट कीपिंग

उन्होंने विकेट के पीछे अपने इस प्रदर्शन से दिखाया वह लंबे वक्त तक टीम की सेवा कर सकते हैं। इंग्लैंड में गेंद स्विंग होता है और युवा विकेटकीपरों के सामने हर वक्त समस्या पैदा होती है लेकिन ऋषभ इन सभी से पार पाते दिखाई दिए। वहीं ऋषभ भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने छक्के के जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपने रनों का खाता खोला। वहीं पंत ने पहले विश्व में 11 बल्लेबाज ऐसा कर चुके हैं।

दूसके दिन का खेल

दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम कल के स्‍कोर में महज 22 रन जोड़ने के बाद ऑलआउट हो गई। जिसके बाद इंग्‍लैंड के लिए पहला सेशन अच्‍छा घटा। दूसरे सेशन में भरतीय बल्‍लेबाजों के सामने पूरी इंग्‍लैंड टीम ऑलआउट हो गई।जोस बटलर ने इंग्‍लैंड के लिए सर्वाधिक 32 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंग्‍लैंड का कोई भी बल्‍लेबाज खास नहीं कर सका। हार्दिक पांड्या ने जो रूट के अलावा जोनी बेयरस्‍टो, क्रिस वोक्‍स, आदिल राशिद और स्‍टुअर्ट ब्रॉड का विकेट निकाला। भारतीय टीम अब चाय कॉल के बाद दोबारा बल्‍लेबाजी करने उतरेगी।

नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी 329 रनों पर सिमट गई। पहले दिन 307/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरे दिन केवल 22 रन बना सके। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए।

पहले दिन 22 रन बनाकर नाबाद रहे पंत के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन की शुरुआत की। इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता भी ब्रॉड ने ही दिलाई।ब्रॉड की गेंद पर आगे बढ़कर ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे पंत के बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी। पंत 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रॉड ने अपने अगले ओवर में अपनी शानदार इनस्विंगर से रविचंद्रन अश्विन को भी बोल्ड किया।जेम्स एंडरसन ने पहले मोहम्मद शमी और फिर जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को 329 पर समेट दिया।

To Top