Sports News

रणजी ट्रॉफी:पहला सेशन राजस्थान के नाम,कमलेश नगरकोटी ने उत्तराखंड के दो अहम विकेट चटकाए


नई दिल्ली: उत्तराखंड और राजस्थान के बीच ग्रीन फील्ड स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला गुरुवार को शुरू हुआ। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ है। लंच के समय तक 33 ओवरों में उत्तराखंड में 87 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं।

उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कप्तान जय बिष्टा और कमल सिंह कन्याल ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े हालांकि दोनों ने 10 ओवर तक बल्लेबाजी की तो लगा कि पहला सेशन उत्तराखंड के नाम हो सकता है लेकिन कमलेश नगरकोटी ने उत्तराखंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और जय बिष्टा को आउट किया जो 15 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद तनुष गोसांई बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुनाल चंदेला और कमल कन्याल ने 36 रनों की साझेदारी की लेकिन कमल को एवी चौधरी ने आउट कर उत्तराखंड़ को बड़ा झटका दिया। कमल 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अवनीश सुधा भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।

Join-WhatsApp-Group

लंच के खत्म होने तक कुनाल चंदेला नाबाद 30 और स्वाप्निल सिंह नाबाद एक रन पर बल्लेबाजी रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों पर उत्तराखंड को झटकों से उभराने की जिम्मेदारी है। राजस्थान के लिए एवी चौधरी ने दो और कमलेश नगरकोटी ने भी दो विकेट अपने नाम किए। कमलेश नगरकोटी मूल रूप से उत्तराखंड बागेश्वर के रहने वाले हैं और इस वजह से उन पर पूरे उत्तराखंड की नजर रहती है।

उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में सर्विसेज को 9 विकेट से हराया और इसके बाद फैंस को उम्मीद है कि टीम इस साल शानदार प्रदर्शन करेगी। उत्तराखंड को घरेलू क्रिकेट सर्किट में पहचान बनाने के लिए नाजुक स्थितियों से निकलकर बड़ा स्कोर बनाने की आदत डालनी होगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या उत्तराखंड राजस्थान के खिलाफ किस तरह के से कम बैक करती है।

To Top