Uttarakhand Cricket Team: Ranji Trophy: Vidarbha: हैदराबाद को रणजी ट्रॉफी में हराने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया है जिसका उदाहरण मजबूत विदर्भ के खिलाफ देखने को मिला. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाजों ने विदर्भ को मुकाबला के पहले दिन ही ऑल आउट कर दिया. विदर्भ की टीम 88 ओवर में 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने सर्वाधिक तीन और स्वप्निल सिंह व अवनीश सुधा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दीपक धपोला ,अभय नेगी और देवेंद्र बोरा को एक-एक विकेट मिला. ( uttarakhand vs Vidarbha ranji trophy match)
हैदराबाद के खिलाफ भी उत्तराखंड के स्पिन डिपार्टमेंट ने शानदार काम किया था. आरसीबी के लिए पिछले वर्ष आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्वप्निल सिंह ने मुकाबले की चौथी पारी में 26 ओवरों में 6 विकेट अपने नाम किए और उत्तराखंड ने हैदराबाद को 78 रनों से मात दी. ( Mayank Mishra and Swapnil Singh)
विदर्भ के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन उत्तराखंड के बल्लेबाजों का प्रयास होगा कि पहली पारी में बढ़ी बढ़त हासिल की जाए। सभी की नजर अवनीश सुधा पर होगी जिन्होंने पिछले दो मुकाबले में 89 और 96 रनों की पारी के खेली है। अंडर-19 में तेहरा शतक जमाने वाले इस बल्लेबाज को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने पहले शतक का इंतजार है। फैंस को उम्मीद है कि पिछले दो मुकाबले में शतक से चूकने वाले सुधा विदर्भ के खिलाफ इस कसर को पूरा जरूर करेंगे.( Avneesh Sudha cricket association of uttarakhand)