Uttarakhand Women Cricket Premier League: उत्तराखंड में पुरुष क्रिकेट लीग के समापन के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहा है। इस लीग में नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून और हरिद्वार की महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी। माना जा रहा है कि पुरुष लीग की तरह राज्य को नए खिलाड़ी मिलेंगी। इसके अलावा संघ की कोशिश है कि पर्वतीय जिलों की प्रतिभाओं को भी सामने आने का मंच मिले। बता दें कि साल 2018 से उत्तराखंड महिला टीम घरेलू क्रिकेट खेल रही है और अंडर-19 टीम दो बार चैंपियन भी बनी है।
वूमन क्रिकेट प्रीमियर लीग के शुरू होने के साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां वूमन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। वूमन क्रिकेट प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। इसके अलावा मैच की वूमेन ऑफ द मैच को 5 हजार और वूमेन ऑफ द सीरीज को स्कूटी पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत 18 सितंबर से होगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और हैदराबाद जय भगवती क्रिकेट क्लब द्वारा उत्तराखंड में वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित किया जा रहा है। लीग के मुकाबले देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे। यह आयोजन 18 सितंबर से 23 सितंबर तक होगा।
बुधवार को वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और जर्सी को लॉन्च किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल इस मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रीमियर लीग की जानकारी दी।उत्तराखंड में हो रहे इस पहले महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग को सानिया मिर्जा, पीवी सिंधू सहित कई मशहूर महिला खिलाड़ियों ने सहयोग दिया है।