Nainital-Haldwani News

नैनीताल: नीलम और कंचन की 117 रनों की साझेदारी, उत्तराखंड ने टी-20 मैच 155 रनों से जीता


Uttarakhand News: Cricket: Women’s: अंडर-23 महिला T20 ट्रॉफी में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। महिला टीम ने एक और लीग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। उत्तराखंड में मणिपुर को 155 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।

उत्तराखंड के लिए नीलम भारद्वाज ने 72, कंचन परिहार ने 70 और ज्योति गिरी ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। पहले विकेट के लिए नीलम और कंचन 117 रनों की साझेदारी की। जवाब में मणिपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 43 रन ही बना पाई।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में निशा मिश्रा ने तीन और डिंपल कंडारी ने दो विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट की बात करें तो उत्तराखंड ने अगले चरण में जगह बना ली है। ग्रुप डी में उत्तराखंड ने टॉप किया, टीम ने पांच मुकाबले खेले और चार में जीत दर्ज की है।

To Top