Sports News

हार के बाद टीम इंडिया को झटका, चोट के चलते ये खिलाड़ी विश्वकप से बाहर


हल्द्वानी: इंग्लैंड के हाथों रविवार को 31 रनों की हार के बाद विश्वकप 2019 में टीम इंडिया को झटका लगा है। चोट के चलते 3डी नाम से मशहूर हुए विजय शंकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।मीडिया में आ रही खबर के अनुसार उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में रखे जाने की संभावना है। पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय अग्रवाल अभी तक वनडे में नहीं खेले हैं।


विजय के बाहर होने के बारे में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह की गेंद से विजय के पैर की उंगलियां चोटिल हो गयी। उसकी स्थिति अच्छी नहीं है और वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएगा। वह स्वदेश लौट रहा है। ’’

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

Join-WhatsApp-Group

सूत्रों ने कहा, ‘‘भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने के लिये कह सकता है क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज है और अगर ऋषभ पंत अगले दो मैचों में असफल रहते हैं तो इससे केएल राहुल वापस नंबर चार का जिम्मा संभाल सकते हैं।’’ अग्रवाल के नाम को आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने की संभावना है तथा वह बर्मिंघम में ही टीम से जुड़ सकते हैं।


विजय शंकर ने इस वर्ल्ड कप में 3 पारियों में 29 के औसत से 58 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट महज 77.33 रहा । गेंदबाजी की बात करें तो विजय शंकर को अबतक सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किया। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें चोट के चलते जगह नही मिल पाई थी।

 

 

To Top