Sports News

उत्तराखंड क्रिकेट टीम का युवराज, रणजी मुकाबले में बनाए 236 रन!


Cricket: Ranji Trophy: Yuvraj Choudhary : रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। अभी तक खेले पांच मुकाबलों में उत्तराखंड को केवल एक में जीत मिली है तो वहीं दो मुकाबले में से हार का सामना करना पड़ा और दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। उत्तराखंड क्रिकेट टीम की नॉकआउट में पहुंचने की सभी उम्मीदें भी अब लगभग खत्म हो गई है, कोई चमत्कार ही उन्हें नॉकआउट में जगह दिला सकता है।

उत्तराखंड में अपना पिछला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेला था और पहली पारी के आधार पर टीम एक बार फिर विरोधी टीम से पीछे रह गई। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पांच मुकाबले खेलने के बाद उत्तराखंड के खाते में केवल 10 अंक और ग्रुप बी में वह पांच स्थान पर है।

Join-WhatsApp-Group

राजस्थान ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 660 रन बनाए। राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर ने नाबाद 300 रन बनाए। इसके अलावा कार्तिक शर्मा ने 113 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 362 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम फॉलोअन भी नहीं टाल पाई। हालांकि पहली पारी में युवराज चौधरी का पहला शतक टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहा। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में कमाल करने वाले युवराज ने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 158 रनों की पारी खेली। जब दूसरी पारी में टीम एक बार फिर मुश्किल में थी तो युवराज ने महत्वपूर्ण 78 रन बनाए। पूरे मैच में उन्होंने 236 रन बनाए और कुल 374 गेंदों का सामना किया। टी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले युवराज ने इस मैच में धैर्य का परिचय भी दिखाया और बता दिया कि वो परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करना जानते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 पारियों में युवराज ने 583 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है।

To Top