नई दिल्ली: भारतीय टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के लिए उतरेगी। विराट एंड कंपनी की निगाहें सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और लोकेश राहुल को खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह नहीं दी गई है। मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।
टेस्ट सीरीज के बीच में चयनकर्तओं ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाली समित ओवर क्रिकेट के लिए टीम का चयन कर लिया है। टीम से मनीष पांडे की टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को टीम में बरकार रखा गया है। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की भी टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट विशेषज्ञों ने की मानें तो चयनकर्ताओं का यह चयन विश्वकप तैयारी के लिहाज से देखा जा सकता है।
मनीष पांडे को टीम में जगह नहीं देने से फैंस खुश नहीं है। उन्होंने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है। फैंस की मानें तो मनीष पांडे को कभी पर्याप्त मौके नहीं दिए गए। इंग्लैंड के बाद उन्हें टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया लाया गया लेकिन मैच नहीं खिलाया गया और फिर टीम से बाहर कर दिया। उन्होंने लिस्ट ए करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राहुल के चयन को सवालों के घेरे पर रखा।
उनकी मानें तो जो खिलाड़ी रन नहीं बना रहा है उसे चयनकर्तओं ने तीनों फॉर्मेट में जगह दी है।मनीष पांडे ने 23 वनडे मुकाबलों की 18 पारियों में 440 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और दो फिफ्टी भी निकली है। पांडे हमेशा से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। फैंस ने विराट पर भी उन्हें पर्याप्त मौके ना देने का आरोप लगाया है।
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम :
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद.