हल्द्वानी: पंडित संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन तीन मुकाबले खेले गए। एक मुकाबला अंडर-12 तो वहीं दो मुकाबले अंडर-16 वर्ग में खेले गए। तीनों ही मुकाबलों में बैट और बॉल के बीच शानदार खेल देखने को मिला।
पांचवे दिन अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय जुयाल ( पिता आर्यन जुयाल इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम) मौजूद रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें खेल के प्रति ईमानदार रहने की सीख दी। प्रबंधक दिवस शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य को मान्यता मिलने के बाद मौके खुल गए है जिसे पाने के लिए युवाओं को हर वक्त तैयार रहना होगा।
दिन का पहला मुकाबला अंडर-12 वर्ग में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी बी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतकी हिमालयन की ओर निर्धारित 20 ओवर में 111 रन बनाए। जवाब में नरसिंह की टीम ने 7 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दिन का दूसरा मुकाबला अंडर-16 वर्ग में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी बी टीम के बीच खेला गया जो एसआरएस के नाम रहा।
दिन का तीसरा मुकाबला अंडर-16 वर्ग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और एचसीसी हल्द्वानी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जवाब में एचसीसी की टीम मात्र 78 रनों पर ढेर हो गई।
हिमालयन की ओर से बल्लेबाजी में रक्षित डालाकोटी ने 53 , उदित तोमर ने 50 और आयुश बसेरा ने 48 रन बनाए। तीनों खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर रन बनाए। गेंदबाजी में हिमालयन की ओर से तुषार पांडे ने 4, अभिषेक तीन, दीपक तीन और आयुष ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं एचसीसी की और से अभिराज सिंह ने 28 रनों की पारी खेली।