हल्द्वानी: चकलुवा स्थित मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार से स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैम्पियनशिप शुरू हुई है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चंपावत और हरिद्वार के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चंपावत ने 10 रन से जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंपावत की टीम ने 24.2 ओवरों में 125 रन बनाए। चंपावत की ओर से बल्लेबाजी में सोनू पंत 20,शेखर 18, रितेश गड़कोटी 15, जगप्रीत सिंह 11 और मुकेश जोशी ने 11 रनों की पारी खेली। वहीं हरिद्वार की ओर से गेंदबाजी में यमन ने तीन और शहंशाह आलम ने दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे हरिद्वार के सलामी बल्लेबाज तजदीप सिंह अच्छी लय में दिखे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। पहले विकेट के लिए हरिद्वार के सलामी बल्लेबाजों ने 23 रन जोड़े। आर्यन के 6 रन पर आउट होने के बाद मोहम्मद माज ने 14 और वासु ने 13 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हरिद्वार की टीम दवाब में आ गई और लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
तजदीप ने एक छोर संभालकर रखा था लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने के बाद वो भी दवाब में आ गए है और 46 रन बनाकर रन आउट हो गए इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाया और हरिद्वार की टीम 24.5 ओवर में 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। चंपावत की ओर से सुनील सिंह 3, शेखर 2 और कमलेश पांडे ने 2 विकेट अपने नाम किए।
दिन का दूसरा मुकाबला देहरादून और ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऊधमसिंह नगर ने 120 रन बनाए। ऊधमसिंह नगर की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा आदित्य ने 23और आर्यन रस्तोगी ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं देहरादून की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांश ने 4 , सत्यम ने 3 और अनमोल शाह ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुरुआत शानदार रही।
टीम के सलामी बल्लेबाज आर्यन सिंह और अशहन खान ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। खान 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऊधमसिंह नगर के गेंदबाज देहरादून के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर सके और मुकाबला देहरादून ने 9 विकेट से अपने नाम किया। बल्लेबाजी में देहरादून की ओर से आर्यन ने नाबाद 69 और आरव महाजन ने नाबाद 18 रन बनाए। ऊधमसिंह नगर की ओर से गेंदबाजी में उज्जवल ने एक विकेट हासिल किया।
टूर्नामेंट के पहले मैच में इंदर जैठा ( बीसीसीआई लेवल ए कोच) उमेश जोशी ( SSPF राज्य कोर्डिनेटर), मोहन बोरा ( पूर्व क्रिकेटर) दान सिंह कन्याल ( नैनीताल कोर्डिनेटर SSPF) , दान सिंह भंडारी( ऊधमसिंह नगर कोर्डिनेटर SSPF और विनय जोशी (पूर्व क्रिकेटर) मौजूद रहे।