Nainital-Haldwani News

अंडर-16 स्टेट चैंपियनशिप के खिताब के लिए देहरादून और नैनीताल की कल हल्द्वानी में होगी भिड़ंत


हल्द्वानी: मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में एसएसपीएफ द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप ( इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैंपियनशिप) में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला चमोली और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। चमोली ने पहले बल्लेवाजी कते हुए 81 रन बनाये। जवाब में अल्मोड़ा ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।अल्मोड़ा की ओर से गेंदबाजी में तनिष्क ने 4 विकेट लिये।

दिन का दूसरा मुकाबला नैनीताल और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। पिथौरागढ़ ने टॉस जीतकर नैनीताल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी कर 152 रन बनाये। हृदयांश बिष्ट ने सर्वाधिक 52 रन बनाये। जबाब में पिथौरागढ़ की टीम 108 रन पर ढेर हो गयी। पिथौरागढ़ की ओर से हिमालया ने सर्वाधिक 31 रन बनाये।नैनीताल की ओर से गौरव अधिकारी 3,आरूष मलकानी 2,रोहित खनी एंव कुशाग्र ने भी 2-2 विकेट लिये।

Join-WhatsApp-Group

दोनों मुकाबले 25-25 ओवर के खेले गये। आज के मैचों में मुख्य अतिथि मुख्य वित्त अधिकारी भूपेन्द्र काण्डपाल थे। इस अवसर पर स्टेट कॉर्डिनेटर उमेश जोशी, जिला कॉर्डिनेटर दानसिंह कन्याल, दानसिंह भण्डारी, धीरेन डालाकोटी, पूर्वी डालाकोटी, विनय जोशी,महेन्द्र बिष्ट, हेमन्त जोशी, गिरीश मलकानी आदि उपस्थित रहे। मंगलवार को फाइनल मुकाबला देहरादून और नैनीताल के बीच खेला जाएगा।

To Top