Nainital-Haldwani News

SRS CUP: एसआरएस क्रिकेट एकेडमी की रोमांचक जीत, HCA के पारितोष ने जड़ा शानदार शतक


हल्द्वानी: एबीएम स्कूल फतेहपुर में चल रहे संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 7वां दिन SRS क्रिकेट एकेडमी की रोमांचक जीत और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के पारितोष राणा के शतक के नाम रहा। दिन का पहला मुकाबला अंडर-12 वर्ग में एचसीसी और एसआरएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।

एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 48 , राहुल 32 और करण ने शानदार 31 रनों की पारी खेली। वहीं एचसीसी की ओर से गेंदबाजी में आयुष ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम ने शानदार शुरुआत की।

Join-WhatsApp-Group

सलामी बल्लेबाज हिमांशु 52 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन 23 रन जोड़े। अच्छी शुरुआत के बाद एचसीसी की टीम इन दो बल्लेबाजों को खोने के बाद मुकाबले से बाहर हो गई और मैच 18 रनों से एसआरएस के पक्ष में रहा। एसआरएस की ओर से चक्शु 2, सुधीर 1 , प्रशांत 1 और हर्षित को 1 विकेट हासिल हुआ।

दिन का दूसरा मुकाबला अंडर-16 वर्ग में एचसीसी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ए टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से पारितोष राणा ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोनित 18 और गौरव ने 14* रनों का योगदान दिया। बता दें कि पारितोश राणा का इस सीजन यह छठा शतक है।

एचसीसी की ओर से हरीश ने 3 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम 114 रन ही बना सकी। एचसीसी की ओर से हरीश 31, हिमांशु 21 और कमल ने 18 रनों का योगदान दिया। वहीं बल्लेबाजी में कमाल करने वाले पारितोष राणा ने गेंदबाजी में 4 विकेट अपनी झोली में डाले। इस जीत के साथ एसआरएस और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने नॉक आउट में जगह बना ली है।

Image may contain: 1 person, outdoor

संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन बंशी बिष्ट ( पूर्व प्रधान तल्ली हल्द्वानी व समाजसेवी) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक दिवस शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है और इस तरह के कार्यों में वो हमेशा अपनी भागीदारी पेश करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ परिचय किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Image may contain: 6 people, including Diwas Sharma, people standing and outdoor

 

To Top