Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के दीक्षांशु का विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार अर्धशतक, उत्तराखंड ने 182 रन से जीता मैच


Cricket: Uttarakhand: Vijay Hazare: विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत उत्तराखंड ने शानदार तरीके से की है। उत्तराखंड ने अपने पहले लीग मुकाबले में मणिपुर को 182 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने सर्वाधिक 151 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुणाल चंदेला ने 71 रन बनाए। ( Uttarakhand vs Manipur Vijay Hazare 2024)

उत्तराखंड की पारी के आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर दीक्षांशु नेगी ने 26 गेंद में 51 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 196 से ज्यादा का रहा। उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के भी निकले तो वहीं आदित्य तरे के बल्ले से नाबाद 43 रन निकले। उन्होंने 21 गेंद का सामना कियाय़ दीक्षांशु और आदित्य के बीच 46 गेंद में 95 रनों की साझेदारी हुई। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उत्तराखंड के लिए हिमांशु बिष्ट ने सर्वाधिक तीन. अग्रिम तिवारी- स्वप्निल सिंह 2-2 और युवराज चौधरी- दीक्षांशु नेगी को एक-एक विकेट मिला। ( Dikshanshu Negi Fifty in Vijay Hazare)

Join-WhatsApp-Group

To Top