Sports News

उत्तराखंड पुलिस कर्मी प्रीति भंडारी ने वनडे ट्रॉफी में जड़ा शानदार अर्धशतक, टीम को मिली जीत


हल्द्वानी: सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 172 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 48.2 ओवर में 244 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 73 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड के लिए नीलम भारद्वाज ने 86 और प्रीति भंडारी ने 65 रनों की पारी खेली। ( Preeti Bhandari Fifty)

गेंदबाजी की बात करें तो उत्तराखंड के लिए गुंजन और अमीषा ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं दिव्या बोरा को दो, एकता बिष्ट और प्रेमा रावत को एक-एक विकेट मिला। उत्तराखंड की बल्लेबाजी के दौरान एक बात बेहद रोचक रही। अरुणाचल प्रदेश ने कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। (Uttarakhand Beat Arunachal Pradesh)

Join-WhatsApp-Group

प्रीति भंडारी के बल्ले से सीजन की पहली फिफ्टी निकली है। बता दें कि प्रीति उत्तराखंड पुलिस की जवान हैं। प्रीती भंडारी ( preeti bhandari uttarakhand police) अल्मोड़ा के ही भंडर गांव बग्वालीखपोखर  की रहने वाली हैं और इससे पहले घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड महिला टीम की कमान भी संभाल चुकी हैं। एकता की तरह प्रीति भी क्रिकेट प्रशिक्षक लियाकत अली खान से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। प्रीति एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के साथ जुड़ी है।

To Top