हल्द्वानी: BCCI के घरेलू सत्र के रणजी, विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इन सभी टूर्नामेंट के करीब 60 मुकाबले उत्तराखंड में खेले जाएंगे। रणजी में उत्तराखंड अपनी सफर का आगाज जम्मू-कश्मीर के खिलाफ करेगी। जम्मू की तरफ से इस बार इरफान पठान खेलते हुए नजर आएंगे और उत्तराखण्ड के क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं।यह मैच दून के रायपुर क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा।शुक्रवार को BCCI की ओर से घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी किया।
बता दें विजय हजारे ट्रॉफी की करें तो उत्तराखण्ड में 36 लीग व सात नॉकआउट मैच होंगे। इसके अलावा रणजी, कर्नल सीके नायडू, विजय मर्चेंट, सीके नायडू ट्रॉफी के करीब 14 मैच उत्तराखंड में खेले जाएंगे। फिलहाल कुछ मैचों की तारीख और ग्राउंड की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बीसीसीआई के लोकल कोर्डिनेटर अमित पांडे ने कहा कि फिक्सचर इंटरनल व वर्किंग के लिए जारी किया है। अभी आयोजन स्थल का फैसला नहीं हो पाया है। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्शकों के लिए जल्द शेड्यूल जारी किया जाएगा।
विजय हजारे
- 24 सितंबर- उत्तराखण्ड बनाम मेघालय
- 26 सितंबर- उत्तराखण्ड बनाम मिजोरम
- 28 सितंबर-उत्तराखण्ड बनाम पोंडिचेरी
- 29 सितंबर- उत्तराखण्ड बनाम नागालैंड
- 3 अक्टूबर-उत्तराखण्ड बनाम असम
- 7 अक्टबूर- उत्तराखण्ड बनाम मणिपुर
- 9 अक्टूबर-उत्तराखण्ड बनाम अरुणाचल प्रदेश
- 13 अक्टबूर-उत्तराखण्ड बनाम सिक्किम
रणजी ट्रॉफी
9 दिसंबर-12 दिसंबर, उत्तराखंड बनाम जेएंडके
3 जनवरी-6 जनवरी 2020, उत्तराखंड बनाम असम
27 जनवरी-30 जनवरी 2020, उत्तराखंड बनाम हरियाणा
चार फरवरी-7 फरवरी 2020, उत्तराखंड बनाम सर्विसेज
विजय मर्चेंट ट्रॉफी
11 अक्टूबर-13 अक्टूबर 2019, उत्तराखंड बनाम मध्यप्रदेश
23 अक्टूबर-25 अक्टूबर, उत्तराखंड बनाम विदर्भ
31 अक्टूबर-दो नवंबर, उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़
सीके नायडू
11 दिसंबर -14 दिसंबर, उत्तराखंड बनाम केरल
27 दिसंबर-30 दिसंबर, उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़
5 जनवरी 2020-8 जनवरी, उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा
6 फरवरी 2020-9 फरवरी, उत्तराखंड बनाम गोवा
कूच बिहार ट्रॉफी
29 नवंबर-2 दिसंबर, उत्तराखंड बनाम असम
6 दिसंबर-9 दिसंबर, उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा
27 दिसंबर-30 दिसंबर, उत्तराखंड बनाम जेएंडके