रुद्रपुर: SSPF द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप नैनीताल जिले के बाद ऊधमसिंह नगर में शुरू हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जवाहर नवोदय विद्यालय में पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए। दिल्ली की ओर से दीपांशु ने 42 रनों की पारी खेली। जवाहर नवोदय स्कूल की ओर से गेंदबाजी में रमेश कुमार ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए ।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से बल्लेबाजी में संदीप कुमार 20 रन का योगदान दिया। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी में तरुण और आर्यन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
टूर्नामेंट का उद्घाटन एसएसपीएफ के स्टेट कॉर्डिनेटरउमेश जोशी द्वारा किया गया। स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के जिला कॉर्डिनेटर दान सिंह भंडारी ने बताया कि मंगलवार को पहला मैच डीपीएस बनाम एसएमएस दत्ता और दूसरा मैच चाइल्ड बनाम गुरुकुल किच्छा के बीच खेला जाएगा।